गोरखपुर: सुपुर्द-ए-खाक हुई बन्नों वारसी, जनाजे की नमाज में उमड़ी भीड़

  • इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी एवं पूर्वांचल अपराध निरोधक न्यास ने शोक सभा आयोजित कर व्यक्त किया शोक संवेदना

गोरखपुर: वरिष्ठ समाजसेवी एवं एम एस आफसेट प्रेस के मालिक तथा बड़ा काजीपुर (नशेमनहाता) निवासी शकील अहमद अंसारी की

95 वर्षीय अम्मा बन्नों वारसी के जनाजे की नमाज में बड़ी संख्या में नमाजियों और शुभ चिंतकों की भीड़ उमड़ी रही.

बाद नमाज जोहर कच्ची बाग कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द- ए- खाक कर दिया गया. बन्नों वारसी अपने पीछे 4 पुत्र और पुत्रियों सहित अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं.

वहीं वरिष्ठ समाजसेवी एवं एमएस आफसेट प्रेस के मालिक शकील अहमद अंसारी की अम्मा बन्नों वारसी के निधन पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी

एवं पूर्वांचल अपराध निरोधक न्यास की शोक सभा जाफरा बाजार में कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में हुई.

शोक सभा का संचालन न्यास के अध्यक्ष डॉ. सरवर हुसैन ने किया, शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण

कर ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा शोक सम्पत परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की कामना की गई.

शोकसभा में बन्नों वारसी को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेशकश करते हुए मगफिरत की दुआएं की गई. जनाजे की नमाज में पार्षद जियाउल इस्लाम,

दरगाह मुबारक खां शहीद के अध्यक्ष इकरार अहमद, हाजी कलीम अहमद फरजंद, जीएम अंसारी, डॉ. आफताब आलम,

वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!