खाकी हुई शर्मसार, घुस में महंगे मोबाइल की इच्छा ने छीन लिया थानेदारी की कुर्सी

बरेली: प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में थानेदार के द्वारा ग्राम प्रधान से महंगा मोबाइल घूस के रूप में लेने की चाहत का मामला उजागर हुआ है.

भोजीपुरा थाने में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अपने ही थाना क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान से कार्यवाही करने की एवज में ₹50,000 की कीमत वाला मोबाइल फोन व्हाट्सएप चैट के जरिए मांगा था.

दरअसल गांव के लोगों कहना है कि थानेदार अशोक कुमार पूर्व प्रधान के पैरोकार बने हुए हैं. यही वजह है कि जिस ग्राम प्रधान पर मोबाइल लेने का दबाव बनाया जा रहा था उसने व्हाट्सएप चैट को वायरल कर दिया.

इसकी खबर जब बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान के पास पहुंची तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच करवाई जिसमें थानेदार की भूमिका संदिग्ध दिखी.

ऐसे में एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!