getty images

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. बरेली में एक दारोगा ने अपनी पत्नी को बीच चौराहे पर थाने के सामने तीन तलाक दे दिया.

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति बिजनौर जिले में दारोगा के पद पर तैनात है जब उसे पता चला कि वह बरेली आया है तो उससे मिलने पहुंची.

पुलिस से की गई शिकायत में महिला ने कहा है कि उसके पति के साथ उसका विवाद चल रहा है.

वह दारोगा पति से बातचीत के लिए बच्चों को लेकर चौकी चौराहे स्थित महिला थाने के सामने पहुंची थी कि शायद बच्चों को देखकर उसका दिल पिघल जाए, लेकिन पति नहीं माना.

आरोप है कि इस दौरान मामूली कहा-सुनी के बीच दारोगा ने रोते-बिलखते बच्चों के सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

इस मामले की शिकायत महिला ने थाने में किया है. बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

महिला ने शिकायत में कहा है कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा था. इस संबंध में थाना उमरिया में केस दर्ज था.

इस संबंध में थाना कोतवाली में धारा 498, 504 और 3/4 मुस्लिम महिला आप- राधिक सुरक्षा मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है जिसके जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here