लखनऊ: बीबीएयू के सिद्धार्थ बॉयज होस्टल में लगी दर्जनों बहुजन महापुरुषों की तस्वीरें मनुवादी प्रशासन ने हटवा दीं


BY- THE FIRE TEAM


  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, (BBAU) लखनऊ के सिद्धार्थ बॉयज छात्रावास में आठ वर्ष से लगी दर्जनों बहुजन महापुरुषों की फोटो मनुवादी विश्वविद्यालय प्रशासन ने हटवा दी।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सिद्धार्थ बॉयज होस्टल में बीते 8 सालों से लगी बहुजन महापुरुषों की तस्वीरों को वहां के मनुवादी प्रशासन ने अब हटवा दीं हैं।

इस संबंध में विश्विद्यालय के समस्त बहुजन छात्र/छात्राओं ने प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

पत्र में लिखा गया कि देश बीबीएयू की स्थापना सन 1996 में हुई और तबसे ही विवि के अनुदेशों के अनुरूप कार्य होते रहे हैं। लेकिन सन 2013 के बाद से विवि के अनुदेशों के विरुद्ध एक साजिश के तहत कार्य हो रहे हैं।

इसका सीधा असर बाबासाहेब की विचारधारा को खत्म करने से जुड़ा हुआ है जो विवि में पढ़ रहे छात्रों में है।

2013 से जून 2019 तक सिदार्थ बॉयज छात्रावास के मुख्य गेट पर ( ई वी रामास्वामी पेरियार और नारायण गुरु) एंव मेस के अंदर बाबासाहेब से लेकर एक दर्जन से अधिक बहुजन महापुरुषों जैसे तथागत बद्ध, बाबासाहेब, राष्ट्रपिता ज्योतिबारावफूले, सावित्रीबाईफूले, संतरैदास, संतगाडगे, पेरियार, नारायणगुरु, बिरसामुंडा, माता रमाबाई, ललईसिंह यादव, मान्यवर कांशीराम आदि के फोटो लगे हुए थे।

वि.वि. प्रशासन ने जून 2019 में छात्रावासों की पुताई एंव मरम्मत करवाने के लिए समस्त छात्रों से हॉस्टल खाली करा लिया गया था।

सिद्धार्थ छात्रावास की पुताई के समय बहुजन महापुरुषों की फोटो को उतारा गया होगा। लेकिन वि.वि. प्रशासन ने दर्जनों बहुजन महापुरुषों की फोटो को पुनः उसी स्थान पर नही लगाया।

जुलाई में विश्वविद्यालय खुलते ही अनुसूचितजाति/जनजाति के छात्रों ने देखा कि छात्रावासों में बहुजन महापुरुषों की सभी फोटो गायब हैं। जब फोटो गायब होने की जानकारी छात्रावास के आफिस असिस्टेंट और वार्डन से प्राप्त करनी चाही तो बताने में कतराने लगे।

उपरोक्त से स्पष्ट हो रहा है कि वि.वि. प्रशासन ने षड्यन्त्र के तहत बहुजन महापुरुषों के फोटो को उतरावाकर फेंकवा या गायब करवा दिया गया है।

विवि प्रशासन बहुजन महापुरुषों की फोटो गायब कराने के पीछे एक षड्यन्त्र रचकर विवि कैंपस से बाबासाहेब के विचारो को खत्म करने का षड्यन्त्र हो रहा है। जिसके कारण से विवि के लगभग तीन हजार बहुजन छात्र/छात्राओ के अंदर एक महीने से भारी रोष एंव गुस्सा उत्त्पन्न हो गया है।

छात्र/छात्राओं ने विवि प्रशासन से मांग की है कि उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बहुजन महापुरुषों के छायाचित्रों को पुनः लगवाया जाए।

बहुजन छात्रों/छात्राओं ने यह भी कहा कि अगर विवि प्रशासन बहुजन महापुरुषों की फोटो नहीं लगवायेगा तो वे एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।

बहुजन छात्र/छात्राओं का कहना है कि वे बाबासाहेब के विचारों को बचाने के लिए विवि प्रशासन के खिलाफ लखनऊ से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।

ऐसे में देखा जाए तो अगर विवि के बहुजन छात्र/छात्राएं अगर आंदोलन करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से विवि प्रशासन की होगी।


[mks_social icon=”facebook” size=”35″ style=”rounded” url=”http://www.facebook.com/thefire.info/” target=”_blank”] Like Our Page On Facebook Click Here


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!