बंगाल में भाजपा बूथ अध्यक्ष कलाचंद कर्मकार की पीट-पीट कर की गई हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कुच बिहार में भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष कलाचंद कर्मकार जब दो लोगों के बीच हुए विवाद को शांत कराने के लिए मध्यस्था करने गए तो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

ऐसे में भाजपा ने अपने कार्यकर्ता के पीते जाने और उसकी हत्या होने पर ममता बनर्जी सरकार तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

बंगाल राज्य की भाजपा विंग ने ट्वीट करते हुए अपने बूथ सेक्रेटरी के हत्या किए जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि तृणमूल के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ता को पूरी तरीके से पीटा जिसके कारण उसकी मौत हो गई है.

भाजपा ने यहां तक कहा कि दीदी बंगाल के लोग खून और आतंक की राजनीति का समर्थन नहीं नहीं करेंगे और अपना दिन गिनना शुरू कर दो.

हालांकि तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि दो क्लब के बीच हुए झगड़े को भाजपा राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है.

वहीं कुच बिहार के एसपी के कनन ने घटना के विषय में बताया है कि दो क्लबों के लोगों के बीच पूजा को लेकर संघर्ष की घटना घटी थी. इसी दौरान कलाचंद ने बीच-बचाव का प्रयास किया था,

जिसके कारण उन्हें चोट लग गई और जमीन पर गिर गए. उसके बाद कल चांद को तूफानगंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!