मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कुच बिहार में भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष कलाचंद कर्मकार जब दो लोगों के बीच हुए विवाद को शांत कराने के लिए मध्यस्था करने गए तो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
ऐसे में भाजपा ने अपने कार्यकर्ता के पीते जाने और उसकी हत्या होने पर ममता बनर्जी सरकार तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
The saying "Those whom the Gods wish to destroy they first make mad" is very much evident in how TMC is functioning! Murder of BJP booth secretary Kalachand Karmokar, Coochbehar, proves (again) how murders, bullying, violence and brutality has taken over in WB under TMC regime! pic.twitter.com/e6C24bKbdG
— Locket Chatterjee (@me_locket) November 18, 2020
बंगाल राज्य की भाजपा विंग ने ट्वीट करते हुए अपने बूथ सेक्रेटरी के हत्या किए जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि तृणमूल के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ता को पूरी तरीके से पीटा जिसके कारण उसकी मौत हो गई है.
भाजपा ने यहां तक कहा कि दीदी बंगाल के लोग खून और आतंक की राजनीति का समर्थन नहीं नहीं करेंगे और अपना दिन गिनना शुरू कर दो.
Trinamool’s ‘murder politics’ continues in West Bengal! In Coochbehar, BJP booth secretary Kalachand Karmokar was brutally beaten to death by TMC goons.
Pishi, you cannot expect people of Bengal to support your politics of blood and terror. Enough. Start counting your days! pic.twitter.com/fN2DLybI3J
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) November 18, 2020
हालांकि तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि दो क्लब के बीच हुए झगड़े को भाजपा राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है.
वहीं कुच बिहार के एसपी के कनन ने घटना के विषय में बताया है कि दो क्लबों के लोगों के बीच पूजा को लेकर संघर्ष की घटना घटी थी. इसी दौरान कलाचंद ने बीच-बचाव का प्रयास किया था,
जिसके कारण उन्हें चोट लग गई और जमीन पर गिर गए. उसके बाद कल चांद को तूफानगंज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.