भाजपा के लोग सुनें ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे: मदन मित्रा

वर्तमान समय में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की तैयारी चल रही है किंतु इन राज्यों में सबसे अधिक निगाहें बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी है.

हालांकि अभी चुनाव की तारीखें तय नहीं की गई हैं किंतु विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा उलुल-जुलुल बयान बाजियां शुरू हो चुकी हैं.

इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री माया ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिन-रात एक कर दिया है.

यही वजह है कि टीएमसी के नेताओं ने बीजेपी पर लगातार आक्रामक बोलियां बोल रहे हैं. बंगाल तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य में परिवहन मंत्री रह चुके मदन मित्रा ने हावड़ा में

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बॉलीवुड स्टाइल में भाजपा को चेतावनी दिया. उन्होंने कहा कि- “जो भी बीजेपी से हैं सुन लें, दूध मांगोगे तो खीर देंगे, अगर बंगाल मांगोगे तो चीर देंगे.”

हालांकि मित्रा के इस वक्तव्य से सोशल मीडिया पर लोगों की अनेक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. आपको यहां बताते चलें कि पिछले मंगलवार को कोलकाता में एक रैली के दौरान

टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र भाषाओं के नारे लगाए गए थे जिसको यहां बताना मुश्किल है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया की रैली के दौरान

कहा था कि आने वाली 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में देशनायक दिवस मनाया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!