बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनी खेल मामला सामने आया है. यहां केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल्हाड़ी से काटकर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई है.
मृतक की पहचान रामकृष्ण नाम के शख्स के रूप में हुई है जो एयरपोर्ट पर ट्राली ऑपरेटर का काम करता था. बताया जा रहा है कि यह मामला आशनाई से जुड़ा हुआ है.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी रमेश को भी गिरफ्तार करके उसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट ने बताया है कि आरोपी रमेश बैग के अंदर धारदार हथियार रखे हुए था. जब वह हवाई अड्डे तक पहुंचा तो बस में होने की वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हो पाई.
इसके बाद मौका देखकर उसने टर्मिनल 1 के आगमन पार्किंग क्षेत्र में एक शौचालय के पास रामकृष्ण पर ताबड़तोड़ वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.
ज्ञात सूत्रों से यह पता चला है कि आरोपी की पत्नी का अफेयर मृतक के साथ चल रहा था जिसकी वजह से इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
फिलहाल पुलिस कठोरता से मामले की तफतीश कर रही है जब तक पूरी जांच सामने नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.