इस चलते फिरते मानव शरीर की डोर कब थम जाए, इसका कुछ पता नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक
‘भाभी जी घर पर हैं’ के अत्यधिक लोकप्रिय कलाकार दीपेश भान जो मलखान सिंह का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाया था,
क्रिकेट खेलते वक्त गिरकर घायल हो जाने के कारण मृत्यु का शिकार हो गए. इस संबंध में ‘भाभी जी घर पर हैं’ के असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर
ने बताया है कि-“अब मलखान हमारे बीच नहीं रहे, मुझे कुछ नहीं बोलना क्योंकि बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं है.”
इसके साथ ही कविता कौशिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि दीपेश बहुत ही हेल्दी थे, उन्होंने कभी शराब और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया.
भाभीजी घर पर हैं’ फेम 'मलखान' का निधन, क्रिकेट खेलते समय अचानक गिरने से दीपेश भान की मौत#bhabhijigharparhain #bhabhiji #DipeshBhan #malkhan #tvactor #andtv #andtvofficial #shashankbali #RestInPeace #RestinpeaceDipeshbhan pic.twitter.com/BHW996eDns
— BHN News (@bhn_news) July 23, 2022
‘भाभी जी घर पर हैं’ से पहले ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’, ‘चैंप’, ‘सुन यार चिल मार’ जैसे अनेक कॉमेडी शो में दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.
इसके अतिरिक्त वर्ष 2007 में रिलीज हुई फिल्म फालतू उटपटांग चटपटी कहानी नेवी दीपेश ने यादगार रोल निभाया था