वर्तमान में किसानों से जुड़े विधेयक के खिलाफ लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. इस विधेयक का पुरजोर विरोध करने के लिए 2 दर्जन से अधिक किसान संगठनों ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है.
इस आह्वान के कारण कई ट्रेनों का गंतव्य बदला गया है, साथ ही कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं. आपको यहां बताते चलें कि ‘किसान विधेयक’ का सबसे अधिक विरोध पंजाब, हरियाणा में देखने को मिला है.
Aaj bharat band ..#Beimaan_Modi_Sarkar #PriyankaGandhi #RahulGandhi https://t.co/7SX9yxkXXl
— Berojgar Yuvraj Pal (@YuvrajP44133067) September 25, 2020
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन समेत कई संगठनों ने इस बिल की खिलाफत करते हुए हड़ताल का समर्थन किया है. यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी
किसानों की लड़ाई में उनका साथ देने का विश्वास दिलाया है, हालांकि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है किंतु अभी तक उससे जुड़ा कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं हुई.
इस संबंध में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कहा है कि- अगर किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी गई तो देशभर में अशांति फैल जाएगी.
आज गरीबों की खाद्य सुरक्षा बहुराष्ट्रीय कंपनियां, कारपोरेट घरानों के हाथों में सौंपी गई हैं जो कहीं से भी लोकतांत्रिक हित में नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति से इस विधेयक के विषय में पुनर्विचार के लिए सदन में वापस भेजने का भी अनुरोध किया है.
Related Stories-
नवजोत सिद्धू: पारित विधेयक किसानों के अस्तित्व के लिये खतरनाक, जताया कड़ा विरोध