‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी अपने साथ लेकर चल रहे हैं चलता फिरता गांव

पूरे देश में कांग्रेस को फिर से सशक्त करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी से पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अपने कदम बढ़ा लिया है.

इस क्रम में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत कर दी गई है जिसमें कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

पार्टी में दिनोंदिन होते बिखराव को रोकने तथा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने सहित 12 राज्यों तक चलने वाली कांग्रेस की भारत यात्रा देश के अलग-अलग राज्यों से होते हुए गुजरेगी.

इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता तथा सिविल सोसाइटी से जुड़े हुए करीब 300 लोग पदयात्रा में शामिल रहेंगे. कांग्रेस ने पहले से ही अपनी यात्रा को लेकर कह दिया है कि

https://twitter.com/Surendratrijnp/status/1567397618879438849?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567397618879438849%7Ctwgr%5Ee02ffd0fb31e563bb15d3c257a69650ff19ee8e3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FSurendratrijnp2Fstatus2F1567397618879438849widget%3DTweet

राहुल जी किसी भी होटल में न ठहरकर साधारण तरीके से इस यात्रा को पूर्ण करेंगे. हालांकि कई सवाल भी उठने लगे हैं क्योंकि यह यात्रा 5 महीने की है.

ऐसी स्थिति में राहुल गांधी के साथ कौन लोग रहेंगे? कहां रहेंगे? क्या खाना खाएंगे? कहां रात में विश्राम करेंगे? यात्रियों का खाना और उनके साथ रहने वाले लोगों के खाने में भी कोई अंतर रहेगा? इस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.

फिलहाल इन सारे सवालों का जवाब यह कह कर दिया गया है कि राहुल गांधी को कंटेनर में रखा जाएगा जो पूरी तरीके से आशियाने में तब्दील हो चुका है.

abp news

यानी कि उसमें रहने, खाने, आराम करने की सारी व्यवस्था फिक्स कर दी गई है. इनके साथ 60 कंटेनर चलेंगे सारे कंटेनर को गांव की शक्ल में हर रोज एक नई जगह पर खड़ा किया जाएगा.

राहुल गांधी सुरक्षा कारणों से एक अलग कंटेनर में सोएंगे जबकि बाकी अधिकतर कंटेनर में 12 लोग सोएंगे. अधिकतर लोग कन्याकुमारी से ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो जाएंगे.

इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बताया गया है कि हर रोज 22 से 23 किलोमीटर तक पदयात्रा की जाएगी जो सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर 10:00 बजे तक चलेगी उसके बाद 3:30 बजे शाम में शुरू होकर 7:00 बजे तक चलती रहेगी.

उनके साथ पार्टी के 117 नेता यात्रा में शामिल होंगे जिनमें 28 महिलाएं भी हैं. यात्रा के दौरान टाइटल सॉन्ग बजता रहेगा जिसे सबसे पहले तमिल भाषा में जारी किया गया उसके बाद इसे मलयालम और कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में भी अनुवादित करके बजाया जाता रहेगा.

राहुल गांधी महात्मा गांधी मंडपम पर ही जाएंगे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्हें भारत का झंडा देंगे.

the new indian express

ऐसे में यह दिलचस्प होगा कि 5 महीनों की लगातार यात्रा के पश्चात राहुल गांधी की यह यात्रा कांग्रेस के लिए कितनी संजीवनी साबित होगी क्योंकि अंततः लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में जनता की विश्वास बहाली ही अहम मुद्दा होता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!