बिहार चुनाव: भाजपा नेता अश्विनी चौबे के बिगड़े बोल कहा, पप्पू, गप्पू और लफ्फू से रहना सावधान यारों

मिली सूचना के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बेनीपट्टी से एनडीए उम्मीदवार विनोद नारायण झा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने लालू और राबड़ी के शासनकाल को निशाने पर लेते हुए उनको जमकर लताड़ा. अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन काल में कितना बजट था और आज ये लोग बोल रहे हैं कि बिहार के लोगों को नौकरी देंगे.

उन्होंने बिहार में बनाए गए महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के राहुल गांधी को पप्पू बताया जबकि लालू को चारा खाने वाला लफ्फू, तीसरा खुद चारा खाकर रांची जेल में बंद है,

जिसका नाम है गप्पू. मेरी राय है कि आप लोग इनके चक्कर में मत पड़ना. अश्विनी चौबे ने महागठबंधन के नेताओं को कहा कि- यह लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने केवल चोरी, डकैती और जनता को लूटने का कार्य किया है.”

आपको यहां बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरे चरण के अंतर्गत 7 नवंबर को मतदान होना है, उसी को लेकर अंतिम दिन के तौर पर सभी राजनीतिक दल जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!