बिहार: मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में गवाही के लिए एक शख्स पहुंचा था जो लड़खड़ाते कदमों से झूमते हुए वह इजलास में खड़ा हुआ.
इसका करण पूछने पर गवाह ने कहा कि हुजुर थोड़ी सी पी ली है. यहाँ याद दिला दें कि इस समय बिहार में शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है.
इसके खिलाफ समय-समय पर पुलिसिया कार्रवाई भी होती रहती है. इस दौरान कोर्ट में गवाही देने पहुंचे एक गवाह को देखकर विशेष न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.
मामला भागलपुर के न्यायपालिका स्थित दस कोर्ट भवन का है जहां उत्पाद कोर्ट 2 में गवाह देने आये एक शख्स को न्यायाधीश ने जेल भेज दिया.
विशेष न्यायाधीश ने शराब पीने के जुर्म में रंजीत सिंह पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है. झूमता हुआ गवाह पहुंचा न्यायाधीश के सामने दरअसल नवगछिया के
एक मामले में (काण्ड 200/22) के तहत गवाही देने के लिए एक युवक को हाजिर किया गया था. उक्त यूवक शराब के नशे में धुत था.
उत्पाद कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के सामने गवाह को इजलास के लिए बुलाया गया था किन्तु वह लड़खड़ाता हुआ मिला.
पूछताछ के दौरान नशे में झूमते गवाह की पुष्टि हुई तथा उसने कबूल किया कि हां मैं शराब पीकर कोर्ट में गवाही देने आया हूं.
शराबी युवक का ब्रेथ एनालिसिस किया गया जिसमें 82% अल्कोहल पाए जाने पर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.