बिजली बिल में चल रहे धांधली के विरुद्ध प्रदर्शन करके 4 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

Bihapur/Bihar: विगत कई एक महीने से बिहपुर प्रखंड के बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल में चल रहे धांधली के खिलाफ प्रखंड कार्यालय बिहपुर के समक्ष एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा गया है.

सह सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के नेता गौतम कुमार प्रीतम के नेतृत्व में चले इस धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन हुआ जिसमें इन्होंने बताया कि

बिजली विभाग के जेई आम उपभोक्ताओं से दबंग की तरह बातचीत करता है, स्मार्ट मीटर जबरन लगाता है और स्मार्ट मीटर का हेरा-फेरी आम जनता से पैसे की उगाही करवाता है.

सरकार इस पर संज्ञान ले अन्यथा यह धरना-प्रदर्शन एक आंदोलन की शक्ल में राज्यभर में हो सकता है. मौके पर मौजूद जिला परिषद मोइन राईन व राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि

“17 करोड़ से अधिक का बिजली बिल के नाम पर घोटाला करके इस राशि का बोझ आम बिजली उपभोक्ताओं के सिर पर रख दिया गया है. इस मुद्दा को लेकर हम सदन में भी जाएंगे.”

इसके सुधार को लेकर आज एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करके सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इसमें बुनकर उपभोक्ता सहित सब ने जिलाधिकारी के नाम से आवेदन करते हुए चार सूत्रीय मांगों को रखा है-

1. स्मार्ट मीटर हटाया जाय और 2019 में जो बिल सेटलमेंट हो गया था उसे शुन्य किया जाय।
2. बुनकरों को किसान के तर्ज पर बिजली व्यवस्था दें, 65% का सब्सिडी दें और स्मार्ट मीटर हटायें।
3. 200 यूनिट बिजली हर उपभोक्ता का फ्री करें।
4. जिन उपभोक्ताओं का बिजली काटा गया है तत्काल प्रभाव से बिजली बहाल की जाए।

इस धरना-प्रदर्शन में अशोक अंबेडकर, बिनोद सिंह निषाद, नसीब रविदास, मो अमजद अंसारी, मो रिजवान आलम, अखिलेश रमन, मो सोहराब आलम,

अनुपम आशीष, निर्भय कुमार, राजेश पंडित, पाण्डव शर्मा, पिंकू महतो, सुभाष महतो, मो परवेज आलम, मो मुख्तार अली, संजय पंडित, तालिब अंसारी, चांदनी देवी, पुनम देवी, रूपेश कुमार आदि लोग शामिल थे.

(गौतम कुमार प्रीतम मो.नंबर 9162064070 सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!