बिहार चुनाव: एक ऐसा प्रत्याशी जो भैंस पर बैठकर कर रहा है अपना चुनाव प्रचार

जैसा कि बिहार राज्य अपनी खासियतों के लिए तो हमेशा चर्चा में रहता है. इसी क्रम में वर्तमान समय में होने वाला विधान सभा को भी देखा जा सकता है.

इस चुनावी समर में हर प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुँचकर उनको लुभाने की कोशिश में लगा हुआ है. आपको बता दें कि गया शहर के विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय उलेमा काउन्सिल ने मोहम्मद परवेज आलम को अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है जो बड़े ही अनोखे ढंग से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

Bihar Elections: भैंस पर चढ़कर प्रचार करना प्रत्याशी को पड़ा महंगा, जाना  पड़ा हवालात- Bihar Elections ulema party candidate md parvez arrested due  to campaigning on buffalo jhnj

जी हाँ, ये भैंस पर बैठकर लोगों के बीच जाकर उनसे अपनी बात कह रहे हैं. इस अजीब ढंग के प्रचार को देखकर लोगों का हुजूम उनके पास आता जा रहा है और बहुत तेजी के साथ लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.

जब इनसे पूछा गया कि आप इस तरह के प्रचार को अपना माध्यम क्यों बना रहे हैं तो इस संबंध में कहना है कि-” मेरे पास कार नहीं है और सम्पत्ति के तौर पर केवल भैंस ही है, इसीलिए मैंने इसे अपने प्रचार का माध्यम बनाया है.”

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि परवेज आलम ने तो पहले ही एक लाख से अधिक वोटों से अपनी जीत की घोषणा कर दिया है. जब परवेज से यह प्रश्न भी किया गया कि क्या वे विधानसभा इलेक्शन जीतने के बाद

भी भैंस पर ही बैठकर विधानसभा जाएंगे तो इसका उन्होंने उत्तर नहीं दिया सिर्फ इतना बताया कि इसका खुलासा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद किया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!