गुलनाज कांड में इंसाफ की मांग को लेकर कई संगठन पटना में करेंगे प्रदर्शन

मिली सूचना के मुताबिक वैशाली जिले के गुलनाज कांड को लेकर न्याय की उम्मीद में अनेक संगठनों जैसे बिहार महिला समाज, नागरिक अधिकार मंच, मुस्लिम महिला मंच, मेरी पंचायत मेरी शक्ति आदि ने पटना के कारगिल चौक पर 23 नवंबर को प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है.

आपको बता दें कि वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी के अंतर्गत रसूलपुर हबीब गांव में गुलनाज नाम की युवति को कुछ दरिंदों ने जिंदा जलाकर मार डाला.

इसकी प्राथमिकी 2 नवंबर को दर्ज कराई गई थी जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि पिछले 30 अक्टूबर की देर शाम को गुलनाज को गांव के ही 3 लोगों ने केरोसिन तेल डालकर जिंदा जला दिया था.

घायल अवस्था में उसे हाजीपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

इस विषय में बताया जा रहा है कि प्रकरण की जांच के लिए एसडीपीओ महानार घटनास्थल पर गए किंतु वहां परिजनों से नहीं मिले थे.

इसके अतिरिक्त पीएमसीएच में उसकी मौत हो जाने के बाद इंसाफ की मांग को लेकर घरवालों ने शो के साथ प्रदर्शन किया था. तत्कालिक कारवाही के तौर पर चंद्पुरा थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है.

इसके अतिरिक्त मामले के मुख्य आरोपी सतीश और एक अन्य आरोपी चन्दन राय की गिरफ्तारी भी हुई है. आज घटना को बीते 17 दिन हो चुके हैं किंतु जिस तरह का न्याय मिलना चाहिए था वह अभी भी परिजनों से काफी दूर है.

क्यों हुई यह वारदात:

गुलनाज बिहार के वैशाली में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की है जिसके साथ गांव के लड़के लगातार छेड़खानी कर रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो न केवल

दबंग जाति के यह लड़के उसके साथ बलात्कार किया बल्कि उसको जिंदा जलाकर मार डाला.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!