बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है सत्र के एक दिन पहले ही विधानसभा परिसर में भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
हरी भूषण ने बताया है कि मुसलमानों का वोटिंग राइट्स छीन लेना चाहिए, उनको अलग देश 1947 में मिल चुका है इसलिए वहां चले जाएं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि मेरा मानना है कि 1947 में जब देश का विभाजन
धर्म के नाम पर हो गया और मुस्लिमों को दूसरा देश मिल गया तो वह वहीं चले जाए अगर यहां रह रहे हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग राइट्स को खत्म कर दिया जाए.
'मुसलमानों का वोटिंग राइट्स छीन लेना चाहिए उनको अलग देश 1947 में मिल चुका है, वो वहां चले जाएं'
: बिहार BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर pic.twitter.com/twK3cEqhLF
— News24 (@news24tvchannel) February 25, 2022
वे दूसरे दर्जे का नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं. हरी भूषण ने यहां तक कहा कि मुसलमान मानवता के दुश्मन हैं तथा पूरी दुनिया को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.
मुसलमानों को अल्पसंख्यक मानने से भी इंकार कर दिया और कहा कि अल्पसंख्यक शब्द भारत के संविधान के साथ मजाक है.
क्योंकि प्रस्तावना में लिखा है हम भारत के लोग हैं फिर अल्पसंख्यक कौन बहुसंख्यक कौन.?
भाजपा विधायक की इस टिप्पणी पर वरिष्ठ पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने लिखा है मुख्तार अब्बास नकवी और मोहसिन रजा आपकी पार्टी के हैं और विधायक भी हैं क्या उनसे वोट देने का अधिकार छीन लेना चाहिए.
आपको यहां याद दिला दें कि 7 दिसंबर 2021 में भी हरी भूषण ठाकुर ने भारत में 99% मुस्लिम आबादी का मूल धर्म हिंदू है, कहा था.
इसके पुष्टि के लिए इस बात का भी दावा कर दिया कि यदि इन लोगों का डीएनए टेस्ट करवा लिया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.