बिहार: IAS हरजोत कौर ‘फ्री कंडोम’ के बयान को लेकर बुरी तरह फंसी, कार्यवाही करने की हो रही मांग

बिहार: देश में आईएएस अधिकारियों के बोल भी अब बिगड़ते चले जा रहे हैं. सामान्य से प्रश्नों का उत्तर भी अब वे अनिच्छा तथा गैर जिम्मेदाराना तरीके से जनता को देते चले जा रहे हैं.

ताजा मामला बिहार का है जहां ‘बिहार महिला विकास निगम’ की प्रबंध निदेशक तथा आईएएस हरजोत कौर से एक छात्रा ने सवाल पूछा था कि सरकार हमें बहुत सारी सुविधाएं मुफ्त देती है.

क्या वह हमें 20-30 रुपए के सेनेटरी पैड नहीं दे सकती है.? इस सवाल पर भड़कते हुए हरजोत कौर ने कहा कि मांगों का कोई अंत नहीं है.

आप कल कहेंगे कि सरकार जींस और अच्छे जूते उपलब्ध करा सकती है. कल को जींस पैंट मांगोगी, परसों सुंदर जूते और अब परिवार नियोजन की बात आएगी तो कंडोम भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा.

आखिर आप लोगों को सरकार से लेने की जरूरत क्या है.? आप स्वयं को इतना संपन्न करो कि सरकार से कुछ लेने की जरूरत ही ना पड़े.

दूसरी तरफ छात्रा का कहना था कि लोगों के वोट से ही सरकार बनती है तो उन्होंने कहा कि यह मुर्खता की पराकाष्ठा है. वोट मत करो पाकिस्तान चले जाओ.

इस बोल पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आईएएस हरजोत कौर को ‘कंडोम’ वाले बयान को लेकर नोटिस जारी किया और कहा कि 7 दिनों के भीतर यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी.

सवाल पूछने वाली छात्र रिया ने कहा कि मेरा सवाल गलत नहीं था और वह बहुत बड़ी चीज नहीं है. मैं खरीद सकती हूं,

किंतु झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले उसे नहीं खरीद सकते हैं. मैंने सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि लड़कियों के लिए भी सवाल पूछा था.

फिलहाल विवाद बढ़ता देख हरजीत कौर ने माफी मांगते हुए बताया है कि मेरा उद्देश्य लड़की की भावनाओं को ठेस पहुंचाना

अथवा उसे अपमानित करना बिल्कुल नहीं था. यह बात मैंने लिखित तौर पर अपने  स्पष्टीकरण में दे दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!