बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में हालांकि राजद की जीत का अनुमान लगाया गया था किंतु मतगणना के दौरान स्थिति पलट गई है, बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है.
मतगणना के अंतिम चरण के रुझानों में एनडीए और महागठबंधन में जबरदस्त टक्कर चल रही थी हालांकि भाजपा को मिली पुन: जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि-
बिहार भाजपा प्रदेश की जनता जनार्दन का दिल की गहराइयों से अभिनंदन क्योंकि आपने भाजपा की नीति व नियमों में आस्था रखकर प्रदेश को तेजस्वी यादव के लोक लुभावने वादों को धत्ता बताते हुए फिर डबल इंजन की सरकार चुनी है हम सब भाजपा के कार्यकर्ता आपके सदैव ऋणी रहेंगे@JPNadda @NitishKumar pic.twitter.com/UKSTqiMhUw
— Rambir Bhatti (@RambirBhattiBJP) November 11, 2020
बिहार ने निर्णायक रूप से वंशवाद, भ्रष्टाचार और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है. बिहार के मतदाताओं ने सिर्फ भाजपा और एनडीए को वोट नहीं दिया है बल्कि उन्होंने मोदी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा के प्रति भी अपना विश्वास व्यक्त किया है.
https://twitter.com/ambeshkrmishra/status/1326335015064461312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1326335015064461312%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fambeshkrmishra2Fstatus2F1326335015064461312widget%3DTweet
मैं बिहार की जनता को पुनः जनादेश देने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नड्डा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कठिन समय में जब देश संघर्षों और चुनौतियों से जूझ रहा था तब
“भाजपा सरकार ने ही गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाए और मुफ्त राशन देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराया. वास्तव में यह मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण था.”
अगर देखा जाए तो बिहार विधानसभा चुनाव हो अथवा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना के उपचुनाव सभी जगह राष्ट्र ने प्रधानमंत्री की
जन कल्याणकारी नीतियों में अपना अटूट विश्वास बनाए रखा है और जनता का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा और भी अधिक मजबूत हुआ है.