देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, रसोई गैस और अन्य घरेलू जरूरतों के सामान की कीमत से त्रस्त होकर बिहार विधानसभा परिसर में आरजेडी ने कड़ा प्रदर्शन किया है.
राजद की महिला विधायकों ने रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल होने वाले छोटे सिलेंडर को सर पर रखने के साथ प्याज की माला पहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया है.
घरेलू गैस,पेट्रोल डीजल की बढ़ती क़ीमतों और रिकॉर्डतोड़ कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध राजद की महिला विधायकों ने आज बिहार विधानसभा में सिर पर गैस सिलेंडर रखकर विरोध प्रकट किया। pic.twitter.com/BWkfBwz4ii
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 2, 2021
इस बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों के लिए अपने परिवार का पेट पालना दिनों दिन बहुत मुश्किल हो चुका है. राजद के महिला विधायकों ने कहा कि-
“जब तक वस्तुओं के दाम नहीं कम होगा होंगे तब तक सदन से लेकर सड़क तक उनकी पार्टी विरोध करती रहेगी.”
आपको यहां बताते चले कि 1 मार्च को पटना में भी अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था जिस पर राज्य सरकार ने लाठीचार्ज करके उसे दबा दिया.
राजद @RJDforIndia की महिला विधायकों द्वारा गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन की इस तस्वीर को देख कर स्मृति ईरानी @smritiirani क्या सोच रही होंगी.
अगर ईरानी का जमीर जिंदा होता तो आज भी वह सड़क पर उतरतीं या मोदी सरकार के खिलाफ बगावत करते हुए मंत्रिपद से इस्तीफा दे देतीं. pic.twitter.com/MsYi2ALu3G
— Irshadul Haque (@IrshadulHaque9) March 2, 2021
छात्रों की मांग थी कि उनके रोजगार के अवसर को बढ़ाए जाए तथा जिस भाजपा सरकार ने 19 लाख रोजगार देने की बात कहा था उसे पूरा करे अन्यथा इसे भी एक जुमला के रूप में देखा जायेगा.