सिर पर सिलेंडर और गले में प्याज की माला पहन कर आरजेडी महिला विधायकों ने महंगाई के खिलाफ उठाई आवाज

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, रसोई गैस और अन्य घरेलू जरूरतों के सामान की कीमत से त्रस्त होकर बिहार विधानसभा परिसर में आरजेडी ने कड़ा प्रदर्शन किया है.

राजद की महिला विधायकों ने रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल होने वाले छोटे सिलेंडर को सर पर रखने के साथ प्याज की माला पहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया है.

इस बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों के लिए अपने परिवार का पेट पालना दिनों दिन बहुत मुश्किल हो चुका है. राजद के महिला विधायकों ने कहा कि-

“जब तक वस्तुओं के दाम नहीं कम होगा होंगे तब तक सदन से लेकर सड़क तक उनकी पार्टी विरोध करती रहेगी.”

आपको यहां बताते चले कि 1 मार्च को पटना में भी अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था जिस पर राज्य सरकार ने लाठीचार्ज करके उसे दबा दिया.

छात्रों की मांग थी कि उनके रोजगार के अवसर को बढ़ाए जाए तथा जिस भाजपा सरकार ने 19 लाख रोजगार देने की बात कहा था उसे पूरा करे अन्यथा इसे भी एक जुमला के रूप में देखा जायेगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!