बिहपुर/बिहार: मिली जानकारी के मुताबिक अपने हक-हिस्सा और विकास के एकजुटता और संघर्ष के लिए जन संवाद यात्रा निकाली गई है. आज इस यात्रा का पांचवां दिन था जो नवटोलिया बभनगाम में समाप्त हुआ.
जन संवाद यात्रा पिछले पांच दिनों में 19 गांवों तक निकाली गई जो मीरजाफरी से होकर अट्ठनियां, ध्रुवगंज, गोटखरीक, खैरपुर, चोरहर, बगड़ी, सुराहा, उस्मानपुर, अमरपुर,
जमाल्दीपुर, बभनगामा पुवारी टोला, सोनवर्षा, झंडापुर नवटोलिया, भवानीपुर, नारायणपुर, रविदास टोला अरसंडीह, अंबेडकर चौक मिल्की, नवटोलिया बभनगामा तक यात्रा पहुँची.
इस यात्रा के दौरान आम लोगों ने अपनी समस्या को लेकर बताया कि सरकारी दावे फेल हैं, जनता से किये गए सारे वादे झूठे हैं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर लूट-खसोट के लिए बनाया है जो गरीबों का खून चुस रहा है.
जमीन सर्वे के नाम पर अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं, नर्स नहीं, दवाई नहीं है.
वहीं छात्र-नौजवानों ने कहा कि शिक्षा महंगी है और रोज़गार नहीं है. दलित-शोषित-वंचित समाज की महिलाओं ने कहा हम अब बेघर हो रहे हैं, महंगाई जानलेवा है, कर्ज से जीवन संकट में है और स्मार्ट मीटर ने तो अंधेरे में रहने के लिए मजबूर कर दिया है.
वहीं जन संवाद यात्रा के अगुआ गौतम कुमार प्रीतम ने कहा डबल इंजन की सरकार ने बिहार में चौतरफा लूट-हकमारी और झूठ की हवा बना रखी है.
जन संवाद में जब जनता की पीड़ाओं की चर्चा होती है तो आंखे नम हो जाती हैं. लेकिन इन संवेदनहीन नेताओं और अधिकारियों को जरा भी शर्म नहीं है कि लोग कैसे रोज जीने के लिए मरते हैं.
विभिन्न जगहों पर साथियों ने इस यात्रा का स्वागत किया जिसमें शंभू मंडल, राजेन्द्र यादव, अखिलेश रमन, अमन पटेल, दीपक कुमार, शंकर सहनी, प्रवीण सिंह,
गुड्डू रविदास, रिक्कू यादव, राधे यादव, सुधीरचंद्र शास्त्री थे. यात्रा में विनोद सिंह निषाद, अशोक अंबेडकर, रवीन्द्र कुमार सिंह, मो. मोइन राईन (जिप सदस्य), राजेश पंडित, अनुपम आशीष, मो सोहराब, हामिद अंसारी, मो. अक्रम थे.