27 वर्षों तक साथ रहने के बाद बिल और मेलिंडा गेट्स तलाक लेकर हुए अलग

वर्ष 1987 में न्यूयॉर्क शहर आयोजित हुए ‘एक्सपो ट्रेड फेयर’ में जब बिल गेट्स और मिलिंडा की मुलाकात हुई थी तो किसी ने सोचा नहीं था कि शादी के बंधन में बंधने के बाद एक ऐसा भी दौर आएगा जब वे दोनों अलग हो जाएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक तथा अमीरों की सूची में दुनिया में एक नंबर पर रहने वाले बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मिलिंडा के बीच विवाद गहरा जाने के कारण अब टूटने के कगार पर पहुँच चुका है.

मिली जानकारी के मुताबिक बिल और मेलिंडा ने 27 वर्षों तक दंपत्ति के रूप में रहने के पश्चात फैसला किया है कि अब दोनों अलग हो जाएंगे.

इस विषय पर दोनों ने साझा रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि-” हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. हमें लगता है कि एक युगल के तौर पर हम जीवन के इस मोड़ पर अकेले भी आगे बढ़ सकते हैं.”

बिल और मेलिंडा के तीन बच्चे हैं और तीनों की परवरिश में कहीं कोई कमी नहीं है. इन दोनों ने एक फाउंडेशन का भी निर्माण किया है जो दुनिया भर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य तथा जीवन के लिए काम करती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!