आज देश में भाजपा नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते: गुलाबचंद कटारिया

अपनी राजनीति चमकाने और चापलूसी के चक्कर में नेता क्या से क्या और कैसे-कैसे बयान दे देते हैं, यह समझ पाना बड़ी मुश्किल होता है.

ताजा मामला राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया से जुड़ा है जिन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि देश में अगर भारतीय जनता पार्टी ना होती तो भगवान श्री राम समुद्र में होते.

देश में सड़क और नालियां तो कोई भी बना देगा किंतु हमेशा याद रखिए कि देश नहीं बचा तो भगवान भी आपको कोसते रहेंगे.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कटारिया ने कहा कि-“सरकारें आएंगी और चली जाएँगी, आप लोग इस बात की चिंता मत कीजिए अगर चिंता कर सकते हैं तो देश के बारे में सोचिए.”

आज देश को बचाने की जरूरत आ चुकी है, यह याद रखिए कि हिंदुस्तान को सिर्फ भाजपा ने बचाया है. अगर हमारे आपके बाप, दादा ने तलवार हाथ में नहीं उठाई होती तो आज हम जनेऊ पहनने लायक भी नहीं होते.

दरअसल गुलाबचंद कटारिया ने हिंदू, हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर जमकर भाषण दिया और कांग्रेस के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कटारिया ने बताया कि लोग मुझे पागल कहा करते थे. मैंने अपनी जवानी के 18 महीने जेल में काटे हैं.

किंतु मैं आपको बता देना चाहता हूं कि सिर्फ विधायक की कुर्सी चाटने अथवा राजनीति में पैसे कमाने के लिए मैंने अपनी जवानी को नहीं लगाया है बल्कि इसके पीछे मेरा उद्देश्य देश को बचा कर राष्ट्र निर्माण करना है.

अपने संबोधन में अप्रत्यक्ष तौर पर कटारिया ने कांग्रेस को देशद्रोही पार्टी करार दिया और कहा कि लोगों को विचार करके अपना मतदान करना चाहिए.

भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लीजिए ताकि मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!