BY- THE FIRE TEAM
भरत पंड्या जो गुजरात के बीजेपी नेता एवं पार्टी प्रवक्ता हैं, ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जिसमे देश के लगभग 50 जवान शहीद हो गए, उसके बाद देश में “राष्ट्रवादी लहर” चल रही है जिसे हमें वोटों में तब्दील करना है।
सोमवार को गुजरात से भाजपा नेता एवं पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या, वडोदरा में एक बूथ लेवल की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वहाँ भरत पंड्या ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय देश मे एक राष्ट्रवादी लहर चल रही है, सभी देशवासी आपसी मतभेद भुला के एकजुट हैं, और रैली के साथ विरोध प्रदर्शन कर देश के प्रति अपना प्रेम दिख रहे हैं।
भरत पंड्या ने कहा कि लोग देर रात तक जागकर देख रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र राष्ट्रवाद की भावना के साथ एक साथ खड़ा हुआ है इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस एकजुटता को वोट में परिवर्तित करें।
पूर्व में रही मनमोहन सिंह की सरकार पर सवाल उठाते हुए भरत पंड्या ने कहा कि जब मुम्बई में हमला हुआ तब देश मे क्या माहौल था? उन्होंने कहा कि आतंकी वारदात के बाद लोगों को पूछताछ के लिए उठाया जाता था, लेकिन अब माहौल बदल गया है। पुलवामा में हुए हमले के बाद कई सख्त कदम उठाए गए हैं।
अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को समझते हुए उन्होंने कहा कि हमे देश मे चल रही इस राष्ट्रवादी लहर को वोटों में तब्दील करने है। और कार्यकर्ताओं को चेतवानी देते हुए कहा कि शब्दो का इस्तेमाल सोच समझ के करे जिससे पार्टी की छवि खराब न हो। पर वे खुद यही गलती कर बैठे।