BY- THE FIRE TEAM
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर विस्फोट में बीजेपी विधायक के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें विधायक समेत पांच की मौत हो गयी।
राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के महानिदेशक गिरधारी नायक और पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 45 बजे दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी अपने काफिले के साथ बचेली मार्ग पर जा रहे थे, तभी माओवादियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट कर उनके वाहन को उड़ा दिया।
अचानक हुए इस हमले में विधायक मंडावी की मृत्यु हो गई उनके अलावा वाहन चालक आरक्षक दंतेश्वर मौर्य और तीन पीएसओ प्रधान आरक्षक छगन कुलदीप, रामलाल ओयामी और आरक्षक सोमडू कवासी शहीद हो गए।
अवस्थी ने बताया कि बचेली थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने पर्याप्त पुलिस सुरक्षा ना होने की जानकारी विधायक भीमा मंडावी को दे दी थी, लेकिन उन्होंने इस बात पर ध्यान नही दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को लगभग 25 माओवादियों ने अंजाम दिया है। पूरी जानकारी जांच के बाद ही मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने की घोषणा की है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों से सुरक्षा बलों ने इससे संबंधित पोस्टर और बैनर भी बरामद किये है।
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान एक बड़ी चुनौती है, इसे देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।
क्षेत्र में सुरक्षा बल लगातार गस्त कर रहे हैं और नक्सलियों के खिलाफ भी लगातार अभियान जारी है।
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है, जिसमें नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा में 11 अप्रैल को ही चुनाव होगा।
(WITH INPUTS FROM BHASHA.PTI)