the wire

देश में विपक्षी दल कितना भी महंगाई पर हो हल्ला मचा लें किंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी है क्योंकि वर्तमान में भाजपा सांसद और

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में दावा किया है कि विपक्षी नेताओं को देश में महंगाई खोजने से भी नहीं मिल रही है क्योंकि महंगाई है ही नहीं.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि

“दिल्ली वालों को एक ऐसा हलवाई मिल गया है जो जलेबी ही तलता रहता है और वह अपनी कढ़ाई लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है.”

कहीं ना कहीं यह बयान नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए बयान रेवड़ी कल्चर के काट के संबंध में कहा गया है.

आपको बता दें कि जयंत सिंहा झारखंड के हजारीबाग से भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं, जो महंगाई के मसले पर

अपनी बात रखते हुए कह रहे हैं कि महंगाई का हाल देखना हो तो वहां जाइए जहां उनकी सरकारें हैं.

मोदी सरकार की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि जरूरी चीजों की कीमतों को मोदी सरकार ने जिस तरह से काबू में रखा है वह बेमिसाल और अकल्पनीय है.

आज गरीबों की थाली आंकड़ों से नहीं चीजों से भरी है. विपक्ष के कई साथी आंकड़े लेकर आते हैं और बताते हैं कि

देश में व्यापक स्तर पर महंगाई है किंतु दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि मोदी जी की सरकार ने मुश्किल हालात को जिस तरह संभाला है, उसकी कोई मिसाल नहीं है.

हां, भारत में महंगाई दर 7% है किंतु अमेरिका जैसे देश में यह 8% है. सिन्हा ने दावा किया कि यूपीए सरकार का दौर अंधकार से भरा था

जबकि मोदी सरकार का कार्यकाल रोशनी से परिपूर्ण है जब तक प्रधानमंत्री जी हैं तब तक हमें महंगाई की कोई खास चिंता नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here