मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल से चुनी गई बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.#Pragyathakur#westbengalelection #Westbengal #BJP https://t.co/okXryjvn58
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) December 13, 2020
प्रज्ञा ने ममता बनर्जी को बताया कि वह पागल हो गई हैं तभी वह उलूल जुलूल हरकतें कर रही हैं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रज्ञा ने कहा है कि बंगाल हिंदू राज्य बनकर रहेगा.
आने वाले समय में बंगाल में भी भाजपा अपनी सरकार बनाएगी तथा यहां हिंदू शासन स्थापित होगा. दरअसल, ममता बनर्जी समझ नहीं पा रही हैं कि बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है.
She (Mamata Banerjee) is frustrated because she has realised that her rule is about to end. BJP will win the next Assembly election & there will be Hindu raj in West Bengal: BJP MP Pragya Singh Thakur on the attack on the convoy of party chief JP Nadda (12.12) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/17bKNR3tKc
— ANI (@ANI) December 12, 2020
यही वजह है कि वह इसे अलग करने का प्रयास कर रही हैं, प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर की भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग भगवा को आतंकवादी कहते हैं वह क्षत्रिय नहीं होते हैं.
बंगाल में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर प्रज्ञा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा की ताकत देखकर ममता बनर्जी तिलमिला उठी हैं.
अब उनको समझ आ गया है कि यह भारत है पाकिस्तान नहीं जिस पर वह शासन कर रही हैं. ममता बनर्जी विदेशी परंपरा का पालन करने वाली महिला हैं और उन्हें यहां टिकने नहीं दिया जाएगा.
Pragya Thakur MP is not doing good service to government and country as whole. Police and intelligence agencies must be keeping watch on such khalistani or naxal or terrorist if at all any in farmers agitation. Most of them are farmers. Don’t defame them. pic.twitter.com/Qez6cKkFsz
— Pravesh Jain (@PRAVESHPARAS) December 13, 2020
प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर घेराव किए किसानों पर भी हमला बोल दिया तथा इन्हें देशद्रोही तक कह डाला.