भाजपा सरकार की एक खास पहचान यह है कि उस पर चाहें कितनी जन समस्याओं से जुड़े विषयों को लेकर सवाल खड़े किये जाएं किन्तु उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
ताजा मामला सांसद प्रज्ञा ठाकुर से जुड़ा है, पिछले कई महीनों से पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं जिसके कारण आम जनता का जीवन बदतर होता जा रहा है.
बढ़ती महंगाई के कारण लोगों में आक्रोश है इसके बावजूद भाजपा सरकार फालतू की बयानबाजी करने से तनिक भी परहेज नहीं कर रही है.
#क्या_नमूना_चुना_है_भोपालियों_ने
पेट्रोल-डीजल कोई #महँगा नही है , ये सब कांग्रेसियों का फैलाया प्रोपगंडा हैं – प्रज्ञा ठाकुर
— Keshav Chand Yadav (@keshavyadaviyc) August 24, 2021
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महंगाई को लेकर कहा है कि-” यह कांग्रेस द्वारा चलाई जा रहा प्रोपेगेंडा है जबकि वास्तविकता यह है कि महंगाई कुछ है ही नहीं यह सिर्फ कांग्रेसी की मानसिकता है और फोकट का प्रोपेगेंडा है.”
आपको बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस के अतिरिक्त कई विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी को लेकर घेरा था
किंतु भाजपा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वह इन सभी मुद्दों को टालकर भागती नजर आई. पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से खुदरा मंहगाई दर 6.62% तक पहुंच गई है.
ईंधन के रूप में प्रयोग किये जाने वाले रसोई गैस के दाम भी आम जनजीवन को तबाह करके रख दिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को जहां महंगाई और अन्य चुनौतियों का निदान करना चाहिए किन्तु वह सिर्फ इसे प्रोपेगेंडा बता कर जनता पर कुठाराघात किया है.