बिहार विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे बीजेपी के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन इस समय कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं.
आपको यहां बताते चलें कि शाहनवाज हुसैन पिछले कई दिनों से बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार रैलियां कर रहे थे तथा भाजपा के पक्ष में वोटिंग कराने के लिए जनता के बीच संवाद करने में जुटे हुए थे.
BJP leader Shahnawaz Hussain has tested positive for #Coronavirus#Bihar #COVID19 https://t.co/vT6VioT9PY
— IndiaToday (@IndiaToday) October 21, 2020
अपने कोरोना संक्रमण के विषय में खुद शाहनवाज हुसैन ने ट्विटर के जरिए बताया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर फिलहाल शाहनवाज ने खुद को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर लिया है. हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
चुनाव के दौरान मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करने के लिए उन्होंने कहा कि- “मुस्लिमों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं है तथा हिंदुस्तानी हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं और मोदी से अच्छा कोई प्रधानमंत्री नहीं.”
आपको यहां बताते चलें कि इस समय बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है किंतु साथ-साथ कोरोना का कहर भी राज्य में खूब है. पिछले 24 घंटे के दौरान 12 सौ से अधिक केस मिले हैं,
जिसमें सबसे अधिक पटना में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या देखने को मिल रही है अगर मौतों की गणना करें तो लगभग 1000 से अधिक लोगों ने कोविड-19 के कारण अपनी जान गवाई है.
BJP leader Syed Shahnawaz Hussain tested positive for Covid 19 https://t.co/DfZte7QVmc via @teesrijungteesrijungnewsteesrijungmediaparvezkhan
— TEESRI JUNG (@TeesriJungNews) October 21, 2020