गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार सिंह
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गोरखपुर ने हरी झंडी दिखाकर ब्लू कमांडो यातायात नियंत्रण इकाई के मोटरसाइकिल दस्ता को रवाना किया.
इस दस्ते का नेतृत्व स्वयं अपर जिलाधिकारी करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठकर ब्लू कमांडो दस्ते को आगे ले गए.
#गोरखपुर
ब्लू कमांडो यातायात नियंत्रण गोरखपुर ने निकाली मोटर साईकिल मतदान जागरूकता रैली
राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
गोरखपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी @UPGovt @ECISVEEP @Dm_Gorakhpur pic.twitter.com/em6cscxlng— News World India (@NewsNwi) February 15, 2022
यह रैली विजय चौक, गणेश चौक, यूनिवर्सिटी चौक, मोहद्दीपुर चौक से मुड़कर पैडलेगंज चौक, दाउदपुर चौक, शास्त्री चौक (मीडिया प्रेस क्लब), कलेक्ट्री ऑफिस व गोलघर होते हुए विजय चौराहे पर सम्पन्न हुई.
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गोरखपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्लू कमांडो दस्ता द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी है जो निश्चित तौर पर गोरखपुर का मतदान 70% के पार करने में सहायक होगा.
इसके साथ ही गोरखपुर और आस-पास के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं द्वारा मतदान जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है.
इन्होंने गोरखपुर के लोगों से अपने-अपने बूथ पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने करने के लिए भी अपील किया.
सदर विधानसभा में सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र रेलवे महाप्रबंधक बूथ एरिया के जनता को भी इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अपील किया जाएगा.
ब्लू कमांडो यातायात नियंत्रण इकाई के प्रभारी उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों की अपेक्षा गोरखपुर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए ये मोटर साईकिल रैली निकाली गई है.
साथ ही अपने ब्लू कमांडो टीम के हर सदस्य व उनके परिवारों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया.