हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सना खान ने फिल्मी दुनिया से संन्यास लेते हुए मजहब, अल्लाह और भलाई के रास्ते पर चलने का फैसला लिया है.
Sana Khan Bids Goodbye To Showbiz To Serve Humanity; Calls It A Happiest Moment https://t.co/a5FGZCzJtX #sanakhan #biggboss
— FilmiBeat (@filmibeat) October 9, 2020
इस विषय में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पत्र लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है. आपको यहां बता दें कि सना खान बिगबॉस कार्यक्रम की कांटेसटेंट तथा सलमान खान की को-स्टार भी रह चुकी हैं.
अपनी भावनात्मक पोस्ट में इन्होंने अपने प्रशंसकों तथा चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया और बताया कि क्या हमारे जिंदगी का मकसद सिर्फ शोहरत और दौलत कमाना ही है.?
Sana Khan ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट लिखकर बताई वजह https://t.co/1FAR4gxJ0G
— Times India News (@TimesIndiaNews2) October 9, 2020
क्यों इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसकी मौत कभी भी आ सकती है और मौत के बाद उसका क्या होने वाला है. इन्हीं 2 सवालों से मैं काफी दिनों से जूझती रही हूं जिसका मुझे अब जवाब मिल चुका है.
अब मैंने यह फैसला किया है कि गुनाह की जिंदगी से बचते हुए मैं इंसानियत की खिदमत करूंगी तथा अपने पैदा करने वाले के बताए हुए तरीकों पर जिंदगी गुजारूंगी.
सना ने अपने चाहने वाले भाइयों और बहनों से इस बात की भी अपील किया कि वह उसके लिए दुआ करें की अल्लाह उसके द्वारा किए गए तौबा को कुबूल फरमाए.
आपको यहां बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बॉलीवुड की एक और चर्चित और उभरती हुई अदाकारा जायरा वसीम ने भी फिल्म इंडस्ट्री को दीन की खातिर फिल्मी चकाचौंध से अपना रिश्ता तोड़ लिया था.