व्यक्ति के जीवन की उपलब्धियां ही उसे समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने का मौका देती हैं और ये तथ्य ऐसे हैं कि समाज में रहने वाले किसी भी वर्ग के व्यक्ति पर लागू होती हैं.
96 वर्षीय एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की संवैधानिक व्यवस्था की अध्यक्ष तथा 53 देशों के संगठन ‘राष्ट्रमंडल’ की प्रमुख थीं.
उनका व्यक्तित्व अंतर्मुखी तथा बेदाग नैतिक चरित्र था जिन्होंने प्रशासनिक कौशल से समाज के सभी वर्गों के प्रति लगाव के लिए जानी जाती हैं.
इनके निधन का समाचार सुनकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि-
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी में एक थी.#QueenElizabeth #QueenElizabethDeath https://t.co/PmLXFARyYU
— ABP News (@ABPNews) September 9, 2022
“महारानी एलिजाबेथ द्वितीय एक ऐसी कददावर हस्ती थीं जिन्होंने अपने लोगों को प्रेरणादायक नेतृत्व दिया था.
वर्ष 2015 एवं 2018 में महारानी के साथ बिताए हुए पलों को याद करके बताया कि महारानी सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति थीं.
मैं उनकी गर्मजोशी तथा उदारता को कभी भूल नहीं सकता हूं. यहां तक कि उन्होंने मुझे अपने विवाह के समय महात्मा गांधी द्वारा भेंट दिए गए रुमाल को भी दिखाया था.
एलिजाबेथ से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:
- एलिजाबेथ 2 ने कई देशों की यात्रा किया है किंतु उनके पास पासपोर्ट नहीं है.
- इन्होंने अपने विवाह की पोशाक खरीदने के लिए राशन के कूपनों का इस्तेमाल किया था क्योंकि इंग्लैंड उस समय तंगहाली के दौर से गुजर रहा था.
- इन्हें कुत्ते पालने का शौक है तथा फुर्सत के समय रहस्यमई उपन्यास पढ़ने टीवी पर कुश्ती देखती हैं, इनकी कुल निजी संपत्ति लगभग 550 मिलीयन डॉलर की है.