आज से भाजपा के द्वारा शुरू की जा रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को निशाने पर लेते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा के लिए बेहतर होता कि वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को मदद मुहैया कराती,
किंतु ऐसा न कर वह तो आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वोट बटोरने में लगी हुई है. भाजपा इस विषम परिस्थिति में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.
जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से आम लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री श्री @mppchaudhary जी। pic.twitter.com/2H27tPbxYS
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) August 16, 2021
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मायावती ने बताया कि मात्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा कर लेना ही महत्वपूर्ण है बल्कि जब तक लोगों की मदद नहीं हो जाती तब तक समस्या हल नहीं होती है.
आपको यहां बताते चलें कि जन आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी उन केंद्रीय मंत्रियों को सौंपी गई है जिन्हें हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रालय संभालने का मौका मिला है.
हालांकि इस आरोप के बाद भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि मायावती इस समय जातिवादी सम्मेलनों में व्यस्त हैं उन्हें भी पीड़ितों से कोई लगाव नहीं है.
वर्तमान स्थिति यह है कि जन आशीर्वाद यात्रा राजनीति से सराबोर हो चुकी है, जगह-जगह पर मंत्रियों के द्वारा पहुंचने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ द्वारा
स्थानीय लोगों के माध्यम से स्वागत किया जा रहा है, दरअसल एक मायने में यह शक्ति प्रदर्शन भी है जिसमें भाजपा अपना जनाधार दिखाना चाहती है.