- रात होते ही धड़ल्ले से शुरु हो जा रहा है अवैध मिट्टी खनन का कार्य
- रात में बीना नम्बर प्लेट के डंपर और ट्रैक्टर ट्राली से अवैध मिट्टी ढोने का हो रहा हैं कार्य
क्यों नहीं पड़ रही है राजस्व विभाग और खनन विभाग की नजर, आखिर क्यों हो रही है अनदेखी, कहीं इन्ही के मिलीभगत से तो नहीं हो रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार.
बताते चलें कि जिला प्रशासन ने रात में मिट्टी खनन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है, उसके बाद भी जोरों पर हो रहा है अवैध मिट्टी खनन का खेल.
आपने एक कहावत सुनी होगी जब सैया हमार कोतवाल तो डर काहे का जिला प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन रोकने के लिए नोडल खनन अधिकारी
को भी नियुक्त किया गया है, लेकिन उसके बाद भी नहीं रुक पा रहा है अवैध मिट्टी खनन का खेल. रात में डंपर, टैक्टर ट्राली से जोरों पर मिट्टी ढोने का कार्य होता है,
मामला कैंम्पियरगंज थाना क्षेत्र का है जहां रात में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है.
अवैध मिट्टी खनन का खेल, प्रशासन ने मिट्टी खनन के लिए समय भी निर्धारित किया है, जहाँ रात में पूर्ण रूप से मिट्टी खनन प्रतिबंधित है,
उसके बाद भी बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है. आखिर क्यों जिला प्रशासन, खनन विभाग इन पर कार्यवाही से अनदेखी कर रही है.?