वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण के कारण बदलती कार्य संस्कृति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा देने के लिए नवीन तरीके अपनाने पर जोर दिया है.
इसके अंतर्गत शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें नई प्रौद्योगिकी से लैस होने की वकालत किया है. इस विषय में बोर्ड का कहना है कि-
शिक्षक सीखेंगे डिजिटल तकनीक, सीबीएसई आईबीएम के सहयोग से करेगा प्रशिक्षित#AI #DigitalEducation #IBM #CBSE https://t.co/vlGhtxSYk3
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 24, 2021
“यह शिक्षक स्कूली छात्रों के बीच 21वीं सदी की तकनीकी का प्रसार करेंगे. आने वाली तारीख 26 अप्रैल से 25 मई तक शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जाएगा.”
इस मुहिम को पूरा करने के लिए बोर्ड आईबीएम के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है. सीबीएसई भविष्य में 10,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का भी लक्ष्य तय किया है.
यह पद्धति शिक्षक और छात्रों को उनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन को बढ़ाने में भी मददगार सिद्ध होगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में
लाइव सेशन, हैंडस ऑन सेशन आयोजित करके शिक्षकों को वैश्विक स्तर की उन्नत तकनीकी को सीखने और समझने का मौका देगा तथा शिक्षण में इसका प्रयोग शिक्षा को नए रूप में स्थापित करने का प्रयास करेगा.
इन शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के दौरान आईबीएम प्रोफेशनल बैच भी प्रदान करेगा हालांकि इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए
बोर्ड द्वारा लिंक उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से शिक्षक 25 अप्रैल से पहले अपना पंजीकरण कर सकते हैं.