केंद्र सरकार के द्वारा कृषि के संबंध में पारित किए गए 3 विधायकों के विरुद्ध देश के 422 किसान संगठनों ने अपना विरोध दर्शाने के लिए दिल्ली की ओर कुछ कर दिया है इसके कारण सरकार की नींद तो पाखता हो ही गई है.
वहीं किसानों के इस हुजूम को रोकने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है, इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं, किसानों के ऊपर पानी की बौछारें की जा रही हैं तथा अनेक किसानों को कई स्थानों पर हिरासत में भी लिया गया.
इस विरोध प्रदर्शन को जोरदार बनाने के लिए मेधा पाटेकर और प्रतिभा शिंदे भी अपना नेतृत्व दे रहे हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने आगरा के पास ही रोक दिया है.
इस घटना पर जाने-माने नेता योगेंद्र यादव ट्वीट किया है-
Water Canons and Barricades cannot crush the invincible spirit of Indian Farmers.#FarmersDilliChalo #ScrapFarmActshttps://t.co/INTPzBuy0n
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) November 25, 2020
किसानों के इस विरोध को सफल बनाने के लिए सैकड़ों किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस विषय में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरमना सिंह ने दावा किया है कि-
देश में गरीब 500 से अधिक किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है जिनमें लगभग 100 नेता तो हरियाणा से हैं. हालांकि हरियाणा सरकार ने इस आरोप को निराधार बताया है.
किसानों ने भी प्रतिक्रिया स्वरूप हाईवे पर ही बैठ गए हैं तथा सड़क के किनारे पर लंगर डाल दिया है जिससे 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है.