दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ कर दिया जाएगा तो यहां होगी बारिश: चक्रपाणि महाराज

मिली जानकारी के मुताबिक ‘अखिल भारतीय हिंदू महासभा’ के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में

बारिश ना होने का कारण ढूंढते हुए बताया है कि यदि इसका नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ कर दिया जाएगा तो यहां बारिश भी होगी और खुशहाली भी आएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के 40 गांव के नाम बदले जाएंगे.

इसी मुहिम के अंतर्गत चक्रपाणि महाराज ने यह वक्तव्य दिया है चुंकि महाराज का मानना है कि जैसा नाम वैसा ही गुण होता है.

इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि तोमर वंश के एक राजा ने उनके किले के लोहे का पिलर ढीला तो उन्होंने क्षेत्र का नाम भी लाया था जो आगे चलकर दिल्ली हो गया.

दिल्ली ढीली है और यहां जो भी सरकार आती है वह ढीली होती है, इसलिए दिल्ली का नाम बदले जाने की जरूरत है.

दिल्ली में खुशहाली ना होने के पीछे का मुख्य कारण इसका नाम है. दिल्ली के मौसम के विषय में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है

यदि दिल्ली का नाम बदल दिया जाए तो निश्चित तौर पर इस तरह का असंतुलन समाप्त हो जाएगा और हमेशा के लिए समस्या का निदान मिल जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!