एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप विजेता पुष्पा यादव के नाम से विधायक निधि से होगा सड़क निर्माण: ई. सरवन निषाद

  • एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के माध्यम चौरी चौरा का नाम पूरे विश्व में रोशन: ई. सरवन निषाद

चौरी चौरा: मिली जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद ने इस विधानसभा के माडापार की रहने
वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप अंडर 23 में 59 किलोग्राम भार वर्ग में

गोल्ड मेडल लाकर जीत दर्ज करने वाली खिलाडी को विधायक ई. सरवन निषाद ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है.

इस मौके पर विधायक जी ने कहा कि यह चौरी चौरा के साथ पूरे जनपद और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. इस कीर्ति से चौरी चौरा का मान पूरे विश्व में बढ़ा है.

इस अभूतपूर्व सफलता में उनके माता पिता का अहम योगदान है. उनको धन्यवाद है कि जब गांव की महिलाएं और लड़कियाँ बाहर निकलने से डरती हैं,

तब अपनी बेटी को बाहर भेजकर कामयाब बनाया है. ऐसे में पुष्पा यादव से महिलाओं को सीख लेना चाहिए तथा जो लोग कहते हैं कि गांव की महिलाएं/ लड़कियां कुछ कर नहीं सकती हैं, उनके लिए यह सबक है.

गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उसे समय-समय से निखारने की जरूरत है. केन्द्र और राज्य सरकार ने लगातार खेल को बढ़ावा दिया है.

सरकार लगातार महिलाओं को आगे कर रही है. सरकार ने ग्रामीण अंचल से प्रतिभाओं को निकालने का कार्य किया है, जिनके अंदर प्रतिभा है, उनका कोई रोक नहीं सकता है. वह अपनी चमक एक दिन छोड़ जाते हैं. युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है.

पुष्पा यादव और उनके संघर्षों से सीख लेनी चाहिए. विधायक जी ने घोषणा किया है कि विजेता पुष्पा यादव के नाम से विधायक निधि से सड़क निर्माण होगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!