नियम कानून ताक पर रख अवैध खनन से चांदी काट रहे हैं मिट्टी माफिया

(जितेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक तरफ मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर दिन नए-नए कानून बनाकर खनन रोकने का प्रयास कर रही है.

लेकिन योगी सरकार कितने भी नियम कानून क्यों न बना ले इस तरह के कानून माफियाओं के लिए कोई मायने नहीं रखते हैं.

वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन कार्य में लिप्त खनन माफियाओं के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

tribuneindia

इस समय खनन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है.

ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर नियम कानून को ताक पर रखकर मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं. चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शत्रुघ्नपुर

पोस्ट फूटहवा ईनार निवासी संदीप पासवान पुत्र शुभन पासवान का भी अवैध मिट्टी खनन का कारोबार खुब धड़ल्ले से चल रहा है.

मिट्टी खनन माफिया संदीप पासवान ने कुछ लोगों का मिट्टी गिराने के नाम पर एडवांस में रुपया भी ले लिया है जो आज तक ना ही मिट्टी मिला ना ही रुपए.

कुछ महीने पूर्व मिट्टी खनन को लेकर चौरी-चौरा थाने में यह व्यक्ति पकड़ा भी गया था, बाद में चौरी चौरा प्रशासन ने इसे छोड़ दिया.

लेकिन मिट्टी खनन माफिया संदीप पासवान का कारोबार फिर से फलने फूलने लगा है. आखिर प्रशासन क्यों मूकदर्शक बना हुआ है, यह सोचने का विषय है.

इस पूरे अवध प्रकरण में संरक्षण कौन दे रहा है तथा उसके तार किस से जुड़े हुए हैं इसकी भी पड़ताल किए जाने की जरूरत है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!