चौरी चौरा विद्रोह के नायक नजर अली के पौत्र कुरेश अहमद के निधन पर शोक का माहौल

चौरीचौरा, गोरखपुर: प्राप्त सुचना के अनुसार चौरीचौरा जन विद्रोह के नायकों में एक नजर अली के पौत्र कुरेश अहमद का एक लंबी बीमारी के बाद देर रात देहावसान हो गया.

 

AGAZBHARAT

बता दें कि शहीद के पौत्र होने के कारण उनको स्वतंत्रता सेनानी का पेंशन मिलता था. दीन पसंद, ईमान से लबरेज रहने वाले कुरेश अहमद चौरीचौरा विद्रोह के शताब्दी वर्ष पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से खुश थे.

चौरी-चौरा कांड में शहीद हुए थे 22 पुलिसकर्मी,आज से शताब्दी समारोह मना रही  सरकार, बनेगा विश्व रिकॉर्ड | 22 policemen were martyred in Chauri-Chaura  incident, will make ...

गौरतलब है कि कुरेश अहमद अपने पितामह के गाँव डुमरी खुर्द से 10 किलोमीटर दूर पैकौली लाला, सुकरौली कुशीनगर में रहते थे, जहां देर रात उनके प्राण पखेरू हो गए.

उपर्युक्त दुखद समाचार से अन्य ग्रामीण के अलावा शुभ चिंतकों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. स्वर्गीय अहमद अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, उनके पार्थिव शरीर को आज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

उनके पुत्र जाने माने समाज सेवी आखिरुज्जमा ने अपने वालिद को याद करते हुए कहा कि वे बेहद संवेदनशील और मानवता के पुजारी थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!