शहीद नगर (चौरी चौरा) के इतिहास से जुड़े सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता के पहले चरण का हुआ आयोजन

चौरी चौरा: आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद नगर चौरी-चौरा के इतिहास पर जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता के पहले चरण का आयोजन

श्रवण सामाजिक एवं वेलफेयर सोसाइटी एवं उनके सहयोगी संस्थान महामना फाउंडेशन ट्रस्ट, अपना ट्रस्ट एवम परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया है.

इसमें संस्था के पदाधिकारियों सहित लेडी प्रसंन कौर इंटर कॉलेज, सेंट्रल अकादमी, महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज, नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.

संस्था के प्रबंधक एवं इस कार्यक्रम के आयोजक विश्वजीत जायसवाल ने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर इसका आयोजन किया गया है जिसमें

AGAZBHARAT

जनपद गोरखपुर के छात्र-छात्राओं से क्रांतिकारी धरती चौरी-चौरा के इतिहास एवं बच्चों के जागरूकता के लिए इसका आयोजन कराया गया है.

हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं अपने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा इसी वर्ष चौरी-चौरा महोत्सव का आयोजन कराया गया था.

AGAZBHARAT

माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने देश के इतिहास एवं महापुरुषों की याद में तमाम सामाजिक कार्यक्रम भी कराया जा रहा है.

संस्था ने उनसे ही प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यक्रम को आयोजन किया है. अंत में जायसवाल जी ने कहा कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से विद्यार्थियों को अपने देश के इतिहास एवं महापुरुष के जीवन पर प्रकाश डालने को लेकर कई सफल कार्यक्रम करा चुकी है.

इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर काफी उत्सुकता के साथ भाग लिया है. कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग प्रधानाचार्य दिनेश मणि त्रिपाठी,

संजीव श्रीवास्तव, संजय जयसवाल, सुनीता सिंह, सचिन वर्मा, रवि चौहान, स्वेक्षा श्रीवास्तव, दीपक मौर्य, उदय प्रताप, साहिल कुमार, सूरज मौर्य ने अपना कार्यक्रम में अमूल्य समय दिया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!