छत्तीसगढ़: भारत में रहने वाला हर कोई हिंदू है: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक नया बयान दिया है.

देशवासियों को लेकर पुनः आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बताया कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है.

यहां किसी को भी अपनी पूजा पद्धति को बदलने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी रास्ते एक ही जगह जाते हैं.

भारतीयों का डीएनए एक समान है जहां हमारे पूर्वजों ने अपनी पूजा प्रणाली पर स्वयं को सदैव कायम रखा.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भागवत जी ने कहा कि विविधता में एकता भारत की सदियों पुरानी विशेषता है. दुनिया में एकमात्र हिंदुत्व नाम का विचार ही ऐसा है जो सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है.

हम 1925 से कह रहे हैं कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है. हिंदुत्व ने सभी वर्गों को अपने में समाहित करके भारत भूमि पर एक साथ चलाया है, यह बात हम डंके की चोट पर कहते आए हैं.

संघ ने हिंदुत्व के विचार के मुताबिक व्यक्ति और राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करके लोगों में एकता को बढ़ावा दिया है. ऐसे में सभी के विश्वास और संस्कारों का सम्मान करना आवश्यक है.

हमें इतना स्वार्थी नहीं बनने की जरूरत होती है कि दूसरे की भलाई का ध्यान ही ना रहे. हम संकट से लड़ने के लिए एक साथ मिलकर खड़े हो जाते हैं. कोरोना महामारी के दौरान यह एकजुटता भली भांति देखने को मिली थी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!