मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में फाड़ी ‘कृषि विधेयक’ की प्रतियां

केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक को लेकर अब यह विरोध सदन में भी बढ़ता जा रहा है. इस विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कृषि विधेयक की प्रतियां फाड़ते हुए इसे किसान विरोधी बताया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का अन्नदाता आज ठंड के ठिठुरते मौसम में सड़कों पर दिन और रात गुजारने के लिए विवश हो चुका है.

वास्तविकता यह है कि भाजपा सरकार सिर्फ किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है. इन कानूनों के फायदे बताने के लिए भाजपा ने अपने सारे दिग्गज नेता उतार दिया, लेकिन किसी को पता नहीं है कि इन कानूनों का फायदा क्या है.

अगर यह इतना ही सकारात्मक विधेयक है तो क्या इसके फायदे को सिर्फ भाजपा के नेता ही समझ सकते हैं, जनता क्यों नहीं समझ पा रही है.

1907 में अंग्रेजों के समय भी 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ किसानों का ऐसा ही आंदोलन हुआ था जिसके कारण अंग्रेज सरकार को भी संशोधन के लिए तैयार होना पड़ा था.

किन्तु आज वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण झुकने को तैयार नहीं हो रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!