मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान उत्तर प्रदेश बिहार के भैया को पंजाब में नहीं घुसने दे पर सियासी घमासान शुरू हो गया है अरविंद केजरीवाल ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है.
इस तरह का बयान यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने के समान है. वहीं भाजपा ने पूछा कि क्या कांग्रेस उत्तर प्रदेश और देश का विकास इस अंदाज में करना चाहती है?
चरणजीत सिंह चन्नी मंच से खुले में दिल्ली ,उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगो को अपमानित कर रहा हैं और बगल में खड़ी प्रियंका गाँधी वाड्रा ज़ोर ज़ोर से हंस रही हैं । @INCIndia को भाई बहन ले डूबेंगे pic.twitter.com/q5a22CvH51
— Arun Vashishtha (@ArunVashishth) February 17, 2022
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस तरह के बयान से तनाव उपजना तय है.
दरअसल चन्नी ने अपने रोड शो के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को पंजाब में नहीं घुसने देने की बात कही थी.
इसके अतिरिक्त ‘भैया’ कह कर यहां के लोगों को संबोधित किया, यद्यपि इस बयान के दौरान प्रियंका गांधी स्वयं मौजूद थीं और हंसते हुए तालियां बजाती भी नजर आई.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चन्नी ने कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू है. पंजाबन है, पूरी ताकत से एक तरफ हो जाओ पंजाबियों.
यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भैया जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं, उन्हें घुसने नहीं देंगे. भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट चारू प्रज्ञा ने लिखा है कि
यूपी में लड़की हूं, लड़ सकती हूं और पंजाब में यूपी के भैया को बाहर भगाओ इस तरह का बयान निंदनीय है. यह कथन दिखाता है कि कांग्रेस केवल बांटना और राज करना चाहती है.
ध्यान देने वाला विषय यह है कि पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.
यहां कांग्रेस ने चन्नी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित किया है.