एसपी ट्रैफिक ने PTS गोरखपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 300 मुख्य आरक्षियों को पढ़ाया यातायात अनुशासन का पाठ

गोरखपुर: पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह द्वारा ‘यातायात माह नवम्बर 2022’ के चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में पीटीएस गोरखपुर में

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षियों को एसपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि पुलिसकर्मियों को सड़क पर रहकर स्वयं की सुरक्षा कैसे करें.

AGAZBHARAT

दुर्घटना किसी के भी साथ हो सकती है चाहे वह पुलिस का जवान हो या आम नागरिक. इसलिए आपको भी आवश्यक रोड सेफ्टी नियमों का पालन करना चाहिए

जिससे स्वयं और अपने परिवार के लिए सुरक्षित रहकर सड़क दुर्घटना से बचा जा सके. जनता के प्रति पुलिस आचरण कैसे किया जाए इसको भी बताया गया.

उसके बाद पुलिसकर्मियों के लिए फिटनेस टिप्स देते हुए इसे ट्रैफिक से जोड़ा गया कि फिट और स्वस्थ रहने की तभी उपयोगिता है जब आप जीवित रहेंगे.

पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षियों को मेपल एप के बारे में बताया कि मेपल ऐप नेविगेशन के लिए एक सुपीरियर ऐप है जिसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है.

इसके माध्यम से हमें लोकल ट्रैफिक की जानकारी मिल पाएगी और इस टाइप के द्वारा किस एरिया में पार्किंग स्थान है, की जानकारी भी आपको मिल पाएगी.

वीआईपी प्रोग्राम, छठ मेला, जुलूस आदि होने पर रूट डायवर्जन की जानकारी भी आपको मेपल ऐप के माध्यम से मिल पाएगी.

ट्रैफिक सिग्नल खराब होने की सूचना भी आपको मैंपल ऐप के माध्यम से मिलेगी और यह ऐप सिटीजन फ्रेंडली है.

इसके माध्यम से यातायात से संबंधित सुझाव भी आप दे सकते हैं. सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरुक करने,

दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ अपील किया गया.

AGAZBHARAT

अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें.

इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ प्रतिसार निरीक्षक, पीटीएस हरेंद्र कुमार, यातायात निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, अजीत कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!