AGAZBHARAT

गोरखपुर: सीएम सिटी गोरखपुर में 360वें दिन ‘तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन’ द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह संकल्प पर बैठे

सत्याग्रहियों से agaz bharat news टीम ने जानने का प्रयास किया कि सत्याग्रह संकल्प पर शासकीय, प्रशासकीय तंत्र अब तक उदासीन क्यों है.?

इस उदासीनता पर संगठन की आगे की रणनीति क्या है तो संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि-

“लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं भ्रष्टाचारियों के बलि की भेंट चढ़ गई हैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह संकल्प की परिकल्पना शर्मसार हो रही है

क्योंकि सत्याग्रह संकल्प का शाब्दिक अर्थ है-सत्य का आग्रह और व्यवस्था के पोषक भ्रष्टाचार के आग्रह के समर्थक पोषक बने हुए हैं.

यही कारण है कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के खंडीय कार्यालयों में शासकीय प्रशासकीय निर्देशों व निर्धारित

नीति निर्देशों का चिरहरण करते हुए भ्रष्ट अभियंताओं द्वारा खंडीय लेखाधिकारिओं व शासकीय तंत्र की मिलीभगत से प्रतिवर्ष

अरबों-खरबों रुपए के भ्रष्ट अभियंताओं द्वारा खंडीय लेखाधिकारिओं व शासकीय तंत्र की मिलीभगत से प्रतिवर्ष अरबों खरबों रुपए के भ्रष्टाचार के नित्य नए आयाम लिखे जा रहे हैं.

प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक अपने वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट पर लाचार व बीमार बनी हुई है.

प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक की ऐसी लाचारगी पर सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत होने के साथ ही सवाल उत्पन्न हो रहा है कि

खंडीय लेखा अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्यवाही करने में प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक अक्षम व निष्क्रिय क्यों हैं?

ऐसा लगता है कि भ्रष्ट व्यवस्था के सारे कुन्बे भ्रष्टाचार की गंगोत्री में संगठित स्नान कर रहे हैं. ऐसे में विकल्प का एक ही रास्ता

संगठन के पास मौजूद है कि भ्रष्टाचारियों के संगठित कुन्बे को न्यायिक कटघरे में खड़ा करके बेनकाब किया जाए.

कार्यक्रम में हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, विशिष्ठ अतिथि उ0प्र0 मा0शि0 संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 जेपी नायक,

उ0प्र0 मा0शि0 संघ के जिला मंत्री डॉ0 शोभित श्रीवास्तव, चिकित्सा जगत से सैयद वसीम इक्बाल, संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा,

अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन,

वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, रीना शाही, मुन्ना सिंह, सत्य प्रकाश सिंह,

गिरजा़ ऋत्विक मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, विशाल सिंह,सुधीर कुमार पांडे, शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here