सीएम के शहर गोरखपुर में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय, नहीं मिल रहा बच्चों को किताबें, ड्रेस, मोज़े-जूते, मिड डे मिल

  • पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भटहट ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा छितौनी में प्राथमिक विद्यालय की हालत बद से बत्तर है

जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ‘सर्व शिक्षा अभियान’ के अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय पर विशेष ध्यान दे रही है, वहीं गोरखपुर जिले में एक ऐसा भी प्राथमिक विद्यालय है जहां की स्थिति बड़ी ही दयनीय है.

पिपराईच थाना क्षेत्र के भटहट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा छितौनी प्राथमिक विद्यालय में बच्चे तो आते हैं, मगर उनके पास ना तो ड्रेस है और ना ही जूता-मोज़ा. सरकार की योजना से ये बच्चे अभी तक वंचित हैं.

आपको बताते चलें कि जहां अन्य विद्यालयों में बच्चों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं वहीं इस विद्यालय पर अभी तक किसी भी बच्चे को ना तो ड्रेस

दिया गया है और ना ही कॉपी किताब वितरण किया गया है सबसे खास बात यह है कि स्कूल में बच्चों को पीने के लिए शुद्ध जल की भी व्यवस्था नहीं है.

और तो और सभी बच्चे अपने-अपने घरों से बैठने के लिए टाट चट्टी साथ लेकर आते हैं।
मिड डे मील की भी कोई व्यवस्था नही है.

महीनों से बच्चों का भोजन बंद है जबकि विद्यालय में भोजन बनाने वाली रसोइयों का भी वेतन पिछले कई महीनों से नहीं दिया जा रहा है जिससे उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस संबंध में जब हमने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानअध्यापिका से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में सारी सरकारी सुविधाएं रोक दी गई हैं, जिसका कारण अभी तक हमें नहीं बताया गया है.

प्रधानाध्यापिका ने यह भी कहा कि इसकी शिकायत हमने कई बार भटहट बीआरसी से लेकर बीएसए तक किया

मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, इस संबंध में जब हमने भटहट बीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर बात किया तो

उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराकर जल्द से जल्द समाधान कराया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!