अंकिता मर्डर केस में सीएम हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजे का किया ऐलान

झारखंड के दुमका में अंकिता मर्डर केस को लेकर यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि समाज के लिए इस तरह की घटने वाली घटना बेहद शर्मनाक हैं.

हमारी कोशिश है कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए, जिस तरीके से शाह रुख नाम के व्यक्ति ने अंकिता के साथ

वारदात की है वह बहुत ही हृदय विदारक है, ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए. मामले में शीघ्र निर्णय हो

इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाएगी तथा इसमें पुलिस महानिदेशक को भी एडीजी रैंक के अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है.

खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंकिता के प्रति दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि.

अंकिता के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई है.

बता दें कि एक तरफा प्रेम में पागल शाहरुख ने अंकिता पर गैर जरूरी दबाव बना रहा था जिसका विरोध करने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.

बुरी तरह जल जाने के बाद अस्पताल में 5 दिनों तक अंकिता जिंदगी से जंग लड़ती रही और अंततः अपने प्राण त्याग दी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!