सीएम योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए: जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी

गोरखपुर जनपद के बशारतपुर में मनबढ़ बदमाशों द्वारा एक माँ-बेटी को गोली मारने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि-“भाजपा राज में हत्या, लूट, बलात्कार आम बात हो गई है.”

पुलिस का काम सिर्फ विपक्षियों को परेशान करना रह गया है, कानून व्यवस्था इनके बस की बात नहीं रह गयी है. ऐसे में सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

जिलाध्यक्ष ने बेटी के परिजनों को ढाढस बधाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अतिशीघ्र मामले के खुलासे की मांग किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि- उक्त हत्याकांड का अति शीघ्र खुलासा ना होने पर समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी.

वहीं कल दिनांक 21 सितम्बर को दिन में 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों के सवालों को लेकर तथा खराब कानून व्यवस्था,

भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार एवं लोकतांत्रिक आन्दोलनकारियों के उत्पीड़न के विरोध में तहसील मुख्यालयों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.

इस प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, दूधनाथ मौर्या, धर्मेंद्र यादव, सुनील आजाद, अर्जुन यादव, शिव प्रसाद चौरसिया, एडवोकेट राहुल गुप्ता, शंभू नाथ साहनी आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!