AGAZBHARAT
  • पीड़ितों को FIR के लिए दौड़ाए ना जाए: CM योगी
  • गोरखनाथ मंदिर में CM ने अफसरों से पूछा-जनता दर्शन में क्यों आ रही इतनी भीड़?

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि-

“थाने पर आने वाले पीड़ितों की FIR दर्ज करने के लिए उन्हें दौड़ाया न जाए आसानी से लोगों की FIR दर्ज करें.”

NCR की जगह FIR दर्ज करने पर फोकस किया जाए. किसी भी दशा में कोई माफिया पनपना नहीं चाहिए, माफिया के हौसले पस्त कर दें.

सीएम बोले FIR दर्ज करने में कंजूसी न हो: मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर FIR दर्ज करने में कंजूसी न हो.

SSP गौरव ग्रोवर ने सीएम को बताया कि 2021 की अपेक्षा कम FIR दर्ज हुए हैं जबकि NCR की संख्या अधिक है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि FIR की संख्या बढ़ती है तो कोई बात नहीं लेकिन लोगों को न्याय मिलना चाहिए.

थाना और तहसील स्तर पर समस्याओं का निस्तारण हो: ADG जोन अखिल कुमार ने मंदिर सुरक्षा से जुड़ी कार्ययोजना के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने उनके जनता दर्शन में आने वाली भीड़ को लेकर सभी अधिकारियों से सवाल किया.

उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ क्यों आ रही है? इन लोगों की समस्याओं का निस्तारण थाना और तहसील स्तर पर हो जाना चाहिए.

जनसुनवाई को लेकर हुई देर तक चर्चा: उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि तहसील स्तर पर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाए.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा.

SDM और CO को संयुक्त रूप से भ्रमण करने को कहा जाएगा, ADG जोन ने कुछ दिनों पहले एनेक्सी भवन में दी गई जनसुनवाई का जिक्र करते हुए कहा कि इसका काफी प्रभाव पड़ा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के प्रयास करते रहने चाहिए. बैठक में काफी देर तक जनसुनवाई को लेकर ही चर्चा होती रही.

सीएम ने देखी क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की फोटो: मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर काफी गंभीर थे. GDA उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि रामगढ़ताल में संचालन के लिए क्रूज का आर्डर हो चुका है.

उन्होंने क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की फोटो भी मुख्यमंत्री को दिखाई, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था हो कि लोग परिवार के साथ क्रूज का आनंद ले सकें.

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जलभराव पर नियंत्रण के लिए किए गए उपायों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

जलभराव से निपटने की भी ली जानकारी: DM कृष्णा करुणेश ने बताया कि पैडलेगंज से फिराक चौराहा तक की

सड़क को फोरलेन करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here