लोगों में विश्वास जगाने के लिए सबसे पहले पीएम मोदी लगवाएं करोना टीका: कांग्रेसी नेता अजीत शर्मा

वैश्विक स्तर पर फैली हुई कोरोनावायरस के निदान के लिए विभिन्न देशों में अपने अपने स्तर पर वैक्सीन की खोज की जा रही है. इसी क्रम में भारत में स्थित दो प्रमुख कंपनियों ने-

भारत बायोटेक जिसने ‘कोवैक्सीन’ तथा ऑक्सफोर्ड एस्ट्रोजनेका ने ‘कोविशील्ड’ नामक वैक्सीन तैयार किया है, जिसकी तारीफ करने की आवश्यकता है.

किंतु इस नवीन वैक्सीन के साथ ही कई तरीके के विरोध भी देखने को मिल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे भाजपा का टीका बताते हुए इसके प्रयोग से इंकार कर दिया है.

वहीं कांग्रेसी नेता अजीत शर्मा ने इस वैक्सीन पर तंज कसते हुए कहा है कि-लोगों में विश्वास जगाने के लिए इस वैक्सीन को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगवाना चाहिए.”

चुंकि इस वैक्सीन को लेकर आम आदमी के बीच बहुत अधिक संशय व्याप्त है जिसको दूर करने का कार्य प्रधानमंत्री कर सकते हैं. बिहार कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि-

रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने जिस तरह से पहले टीका लगाकर जनता के विश्वास को जीता था वैसे ही मेरा मानना है कि यहां भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का यह कर्तव्य है कि जनता को अपने भरोसे में लेने का कार्य करें.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!